चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ से लगातार कोरोना मरीज ठीक होकर कर जा रहे हैं. पीजीआई की इस मामले में व्यवस्था काफी बेहतर दिखाई दे रही हैं. क्योंकि जिस तेजी से यहां मरीज आ रहे थे. उससे ज्यादा तेजी से यहां से मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. इसी को लेकर हमने खास बातचीत की पीजीआई के डायरेक्टर जगतराम से.
'चंडीगढ़ PGI में रिकवरी रेट बेहतर'
पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि देश के साथ-साथ पीजीआई की मरीजों को ठीक करने की दर बहुत अच्छी है. यहां से हर रोज मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. उनके मुताबिक जब चिकित्सक एक भी मरीज को ठीक करते हैं तो वो उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है. ऐसे में रोज मरीजों का ठीक होकर जाना उन सभी को खुशी देता है. उन्होंने कहा कि पीजीआई बेहतर तरीके से इस बुरे दौर से बाहर निकल रहा है.
पीजीआई डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या वे मरीजों का इलाज और उन्हें क्या उन्हें नई गाइडलाइन के हिसाब से डिस्चार्ज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे अभी नई गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. उनके मुताबिक वे इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि जब तक मरीज बिल्कुल स्वस्थ नहीं होता, तब तक वो उसको घर नहीं भेजते हैं. जब वो पूरी तरह नेगेटिव हो जाता है. उसके बाद ही पीजीआई उसे डिस्चार्ज करता है. क्योंकि पीजीआई चाहता है कि कोई गरीब हो या अमीर अन्य शख्स ऐसी अवस्था में अस्पताल से बाहर ना जाए कि वो बाहर जाकर समाज को यह बीमारी फैलाए.
उन्होंने कहा कि देश की बात हो या पीजीआई की यहां मरीजों की लगातार ठीक होने की दर बहुत ही अच्छी है. जबकि विश्व कई विकसित देशों में जहां इस बीमारी ने बहुत गंभीर रूप ले लिया है और उनके मरीजों की ठीक होने की दर भारत से कम है. जो कि हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ये एक टीम वर्क है. जिसमें पीजीआई के डॉक्टर हो या अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सभी का बड़ा योगदान है.