हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंजाब यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब - chandigarh latest news

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) को जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University status to Panjab University) का दर्जा मिल सकता है. इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश जारी किया है. पीयू की एक महिला प्रोफेसर ने चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स कहा हवाला देते हुए रिटायरमेंट की उम्र को लेकर हाईकोर्ट में केस किया था.

Central University status to Panjab University
Central University status to Panjab University

By

Published : May 24, 2022, 6:31 PM IST

Updated : May 24, 2022, 6:49 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (Chandigarh Panjab University) को जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल सकता है. जिसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से केंद्र सरकार से जवाब मांगे गये हैं. हाईकोर्ट के इन निर्देशों में केंद्र सरकार को कहा गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जादेने पर विचार करे और 30 अगस्त से पहले अपना जवाब हाईकोर्ट में दाखिल करे.

यह मामला तब शुरू हुआ जब पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर संगीता भल्ला ने विश्विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की रिटायरमेंट का मुद्दा हाईकोर्ट में उठाया. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर संगीता भल्ला के वकील समीर सचदेवा ने बताया कि चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स (Central Service Rules in Chandiga) 29 मार्च 2022 को लागू किये जा चुके हैं. जिसके अनुसार चंडीगढ़ के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी कॉलेजों के अध्यापकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल तय कर दी गई. लेकिन यूजीसी के अधीन आने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यापकों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल ही रही. ऐसे में एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है जबकि उसी शहर में सरकारी कॉलेजों की अध्यापकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल. इसी मुद्दे को प्रोफेसर संगीता भल्ला ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में उठाया था.

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

इसी मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने केंद्र सरकार के लिए 8 पेज के निर्देश जारी किये हैं. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दे. ताकि इस तरह के असमंजस को खत्म किया जा सके. साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि उन्हें ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता कि पंजाब यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा न दिया जाए. हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि संबंधित मंत्रालय 30 अगस्त तक इस मामले में अपना जवाब दाखिल कराए.

हो सकता है पंजाब सरकार इसका विरोध करे. क्योंकि जब चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल लागू किए गए थे तब भी पंजाब सरकार की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था. ऐसे में पंजाब सरकार यह सोच रही है कि सेंट्रल सर्विस रूल लागू होने से चंडीगढ़ उनके हाथ से जा चुका है. अब अगर पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बना दिया गया तो यह यूनिवर्सिटी भी पंजाब सरकार के हाथ से निकल जाएगी. सुनील सचदेवा, वकील, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट


समीर सचदेवा ने आगे कहा कि कहा कि अगर केंद्र सरकार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की बात मान लेती है तो इससे ना सिर्फ अध्यापकों बल्कि छात्रों को भी बहुत फायदा होगा. इस फैसले से जहां एक तरफ अध्यापकों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ जाएगी वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी को बजट के लिए पंजाब सरकार के आगे हाथ नहीं फैलाने होंगे. तब बजट सीधा केंद्र सरकार की ओर से आएगा. बजट में भी बढ़ोतरी होगी और अध्यापकों का वेतन मान भी बढ़ जायेगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने से पंजाब यूनिवर्सिटी में कई बड़े बदलाव होंगे. जिससे यहां का शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू होने से क्या बदलेगा? जानें हर सवाल का जवाब

Last Updated : May 24, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details