हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति, ये रहेंगे नियम

चंडीगढ़ में प्रशासन ने स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार स्कूल खोले जाएंगे.

chandigarh school open
chandigarh school open

By

Published : Jul 13, 2021, 5:35 PM IST

चंडीगढ़ःप्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खोलने का फैसला किया है. चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 19 जुलाई से खोल दिए जाएंगे, और बच्चे फिजकली स्कूल जा सकेंगे. इसके अलावा कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत मिली है. कोचिंग सेंटर्स में वही स्टाफ और छात्र आ सकेंगे जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगी होगी. जिन लोगों को पहली डोज भी लगी होगी, उन्हें भी कोचिंग सेंटर आने की इजाजत होगी.

इसके अलावा भी चंडीगढ़ प्रशासन ने कुछ और छूट दी हैं. जैसे इंडोर शादियों में 200 लोगों को आने की इजाजत होगी या बैंक्वेट हॉल की क्षमता के आधे लोग शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे. साथ ही रॉक गार्डन और म्यूजियम को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. हालांकि कोविड नियमों का पालन यहां भी जरूरी होगा.

ये भी पढ़ेंःHaryana Lockdown Update: फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या खुला और क्या बंद?

चंडीगढ़ प्रशासन ने सिनेमा हॉल और स्पा सेंटर्स को भी खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि यहां भी क्षमता के 50 फीसदी लोग ही आ सकेंगे, और सारे कोरोना नियमों का पालन करना होगा. ये सारे फैसले वॉर रूम मीटिंग के बाद चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details