चंडीगढ़: प्रदेश में हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन की तरफ से नए मॉडल की बसें तैयार की जा रही हैं. इन बसों में लोगों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. बसों में काफी खूबियों को शामिल किया जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि चालक और परिचालक के विश्राम के लिए बेहद ही आरामदेह सीटें लगाई गई हैं. पीछे की सीट को ट्रेन की सीट की तर्ज पर बनाया गया है. ताकि चालक परिचालक बस में ही आराम कर सके. सीटों का साइज इस प्रकार से रखा गया है ताकि एक आदमी आराम से इस पर सो सके.
बस में पीछे की सीट को इसी प्रकार से बनाया है ताकि आराम के वक्त चालक और परिचालक इन सीटों पर सो सकें. इसके अलावा बसों में पीछे डिग्गी भी बनाई गई है ताकि लम्बे रुट पर जाने वाली सवारी अपना सामान रख सकें. इसके अलावा चालक परिचालक भी इस डिग्गी में अपना सामान रख सकते हैं. इन नई खूबियों वाली बसों के लिए रोडवेज यूनियंस ने विभाग का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
बताया जा रहा है कि इन बसों को हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही शामिल किया जाएगा. इन बसों में सवारियों के समान रखने की व्यवस्था के साथ-साथ चालक और परिचालक के लिए सोने और आराम करने के लिए अलग से सीट की व्यवस्था भी की गई है.