चंडीगढ़:चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के परिणाम (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) आ चुके हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, जो मेयर बनाने के लिए जरूरी होता है. चंडीगढ़ में इस बार नगर निगम चुनाव 35 वार्डों में लड़ा गया था. यहां एक लोकसभा सांसद की भी सीट है इसलिए प्रत्येक पार्टी को मेयर बनाने के लिए 19 पार्षदों की जरूरत होती है, लेकिन किसी भी पार्टी की झोली में 19 सीटें नहीं आई.
चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 14, भाजपा को 12, कांग्रेस को 8 और अकाली दल को 1 सीट मिली है. जिससे किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. अगर किसी पार्टी के पास 19 सीटें होती तो वह पार्टी अगले 5 सालों के लिए खुद के मेयर चुनने की शक्ति रखती, लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ में जो हालात हैं उसे देखते हुए मेयर चुनाव (Chandigarh mayor election) को लेकर संशय बरकरार है.
मेयर चुनाव जनवरी के पहले सप्ताह में होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने जोड़-तोड़ करनी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि तीनों मुख्य पार्टियां मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगी. ऐसे में ये जरूरी नहीं कि किसी उम्मीदवार की झोली में 19 वोट आएंगे वह तभी मेयर बनेगा बल्कि जिस उम्मीदवार की झोली में सबसे ज्यादा वोट आएंगे उसे ही मेयर चुना जाएगा. इसलिए सभी पार्टियां इस समय अपने उम्मीदवार को मेयर बनाने के लिए जोड़-तोड़ में लग गई है.