चंडीगढ: हरियाणा में गर्मी का हाल ये है कि राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. भीषण गर्मी (heat wave in haryana) की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. इस बारे में चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि जून के महीने में फिलहाल गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है.
मनमनोहन सिंह का कहना है कि मई के महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से गर्मी का प्रकोप उतना नहीं हुआ. लेकिन जून के महीने में गर्मी खूब कहर बरपा रही है. हरियाणा के ताजा तापमान (Haryana latest temperature) की बात करें तो दक्षिण हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है जो सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा है.
Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून कब आयेगा, जानिये मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी हरियाणा में मानसून कब आयेगा-चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह का कहना है कि फिलहाल मॉनसून के भी ज्यादा आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा तक पहुंचना शुरू हो जाएगा लेकिन यह तय नहीं माना जा सकता. इसलिए अभी मानसून की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.
हरियाणा में अगले 5 दिन की मौसम विभाग की भविष्यवाणी. दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में ज्यादा भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को चेतावनी भी दे दी गई है कि गर्मी से बचने के सभी उपाय करें. घर से बाहर निकलते वक्त सिर पर कपड़ा रखें या छाते का प्रयोग करें. बार-बार पानी पीते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो. डॉ मनमोहन सिंह, निदेशक, चंडीगढ़ मौसम विभाग
हरियाणा के सभी जिलों में आसमान से जैसे आग बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो जून महीने में गर्मी का ये सितम जारी रहेगा. हलांकि 10 जून को उत्तर हरियाणा के जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.