हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में भीषण गर्मी से अगले चार दिन तक कोई राहत नहीं, मौसम विभाग ने बताया कब तक आयेगा मानसून - गर्मी की ताजा खबर

उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में भीषण लू का कहर चल रहा है. हरियाणा के कई जिलों में तापमामन 45 डिग्री से ऊपर जा चुका है. यहां तक कि कई इलाकों में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया. इस बीच ईटीवी भारत हरियाणा ने अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा और मानसून की फुहार कब तक पड़ेगी इसको लेकर चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के निदेशक से बातचीत की.

Chandigarh Meteorological Department
Chandigarh Meteorological Department

By

Published : Jun 6, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 4:11 PM IST

चंडीगढ़:उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ज्यादा बना हुआ है. चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है वहीं हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी (heat wave in haryana) की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. इस बारे में चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि इस साल गर्मी समय से पहले शुरू हो गई और तापमान भी औसत तापमान से ज्यादा बना हुआ है.

मनमनोहन सिंह का कहना है कि अप्रैल के महीने में भी तेज गर्मी देखने को मिली थी. हालांकि मई के महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से गर्मी का प्रकोप उतना नहीं हुआ .लेकिन जून के महीने में गर्मी खूब कहर बरपा रही है. हरियाणा के ताजा तापमान (Haryana latest temperature) की बात करें तो दक्षिण हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है जो सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जून का महीना अभी शुरू हुआ है. अभी काफी भीषण गर्मी पड़ रही है. फिलहाल इस पूरे महीने गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. यानि लोगों को पूरे महीने गर्मी झेलनी पड़ेगी.

हरियाणा में मानसून कब आयेगा- चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह का कहना है कि फिलहाल मॉनसून के भी ज्यादा आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा तक पहुंचना शुरू हो जाएगा लेकिन यह तय नहीं माना जा सकता. डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता काफी कम देखी गई है. यही वजह है कि गर्मी समय से पहले आ गई क्योंकि मार्च का महीना पूरी तरह से सुखा रहा. अगर पश्चिमी विक्षोभ शुरुआती दिनों में सक्रिय रहता है तो गर्मी देरी से आती है और तापमान भी सामान्य बना रहता है. लेकिन इस साल पश्चिमी विक्षोभ उतना ज्यादा सक्रिय नहीं हुआ.

दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में ज्यादा भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को चेतावनी भी दे दी गई है कि गर्मी से बचने के सभी उपाय करें. घर से बाहर निकलते वक्त सिर पर कपड़ा रखें या छाते का प्रयोग करें. बार-बार पानी पीते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो. डॉ मनमोहन सिंह, निदेशक, चंडीगढ़ मौसम विभाग


उत्तर भारत में मौसम विभाग की चेतावनी- दूसरी तरफ दिल्ली मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में 4 जून से भीषण लू चल रही है. तापमान अलग-अलग क्षेत्रों में 44 से लेकर 47 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है. गर्मी का ये प्रकोप अगले चार दिन तक जारी रहेगा. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि लोग घर से सावधानी के साथ निकलें.

Last Updated : Jun 6, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details