चंडीगढ़:पार्षदों का कहना था कि मीडिया चंडीगढ़ को लेकर भ्रामक बातें फैला रहा है. चंडीगढ़ में इतना बुरा हाल भी नहीं है, जितना मीडिया दिखा रहा है. इस मुद्दे पर सफाई देते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि मैं पार्षदों की बातों का समर्थन नहीं करता.
मेयर कालिया ने की मीडिया की तारीफ
मेयर कालिया ने कहा हम पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और मीडिया पारदर्शिता लाने में सहायता करता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीडिया की कई बार सराहना कर चुके हैं और लोकतंत्र के लिए मीडिया की भूमिका अहम है. इसलिए मीडिया को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए और किसी की परवाह नहीं करनी चाहिए.
इसके अलावा मेयर ने कहा कि वह नगर निगम के लिए 93 करोड़ रुपये की राशि लाने में सफल हुए हैं. जिससे कई अधूरे काम पूरे कर लिए जाएंगे. अभी नगर निगम को 150 करोड़ और मिलने वाले हैं जिससे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई पर सुनवाई पूरी, दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा
कांग्रेस पार्षदों को दिया जवाब
दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पार्षदों के आरोपों का भी जवाब दिया. कांग्रेस पार्षदों ने कुछ दिन पहले यह आरोप लगाया था कि नगर निगम की ओर से जो पार्षदों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी गई है वह विकास कार्यों के लिए काफी नहीं है. जिस पर मेयर ने कहा है कि उन पार्षदों को वार्ड डेवलपमेंट फंड के तौर पर जो राशि मिलती है वह उसे ही खर्च नहीं करते तो वह अलग से एक करोड़ पर की राशि को कम कैसे कह सकते हैं.