हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डेंगू और मलेरिया के वार से बचने के लिए चंडीगढ़ में हो रही फॉगिंग - डेंगू से बचाव चंडीगढ़

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के साथ-साथ चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव को रोकने की भी व्यवस्था की गई है. इन बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए फॉगिंग की जा रही है.

Chandigarh health department ready to avoid dengue and malaria attack
चंडीगढ़ में फोगिंग

By

Published : May 28, 2020, 1:37 PM IST

चंडीगढ़: गर्मी और बरसात का मौसम अपने साथ हर साल डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां लेकर आता है. इसलिए कोरोना महामारी के दौर में भी चंडीगढ़ प्रशासन ने डेंगू और मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाल लिया है. शहर में जगह-जगह फॉगिंग की जा रही है. ताकि सिटी ब्यूटीफुल में कोई भी डेंगू और मलेरिया की चपेट में न आए.

एक निश्चित अंतराल पर चंडीगढ़ शहर के विभिन्न सेक्टरों में मशीनों द्वारा फॉगिंग करवाई जा रही है. ताकि मच्छर को पनपने से रोका जा सके और लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाया जा सके.

डेंगू और मलेरिया के वार से बचने के लिए चंडीगढ़ में हो रही फॉगिंग

चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से मोहल्ला, सेक्टरों के साथ-साथ अगर कोई अपने घर में भी मच्छर आदि के बचाव के लिए फॉगिंग करवाना चाहता है तो इसकी भी व्यवस्था की गई है.

फॉगिंग मशीन ऑपरेटर ने ईटीवी भारत को बताया कि इस मशीन में डीजल और केमिकल का घोल तैयार कर डाला जाता है. जिसके बाद इस मशीन से धुआं निकलता है. जो कि मच्छरों के साथ-साथ उनके लारवा को भी खत्म कर देता है.

ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से पहले हरियाणा अलर्ट, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details