हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना रिकवरी रेट में टॉप पर चंडीगढ़, सूची में हरियाणा 13वें स्थान पर - chandigarh corona update

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में है. वहीं इस सूची में हरियाणा 13वें नंबर पर है.

recovery rate list
recovery rate list

By

Published : Jul 2, 2020, 4:29 PM IST

चंडीगढ़: राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की बेहतर रिकवरी रेट की सूची में चंडीगढ़ पहले नंबर पर है. ये सूची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि चंडीगढ़ में 82.3 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिसर्च की मुताबिक रिकवरी रेट में पहले स्थान पर चंडीगढ़, दूसरे पर मेघालय, तीसरे स्थान पर राजस्थान, चौथे पर उत्तराखंड़ और पांचवें पर छत्तीसगढ़ है. हरियाणा इस सूची में 13वें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि हरियाणा में इस वक्त रिकवरी रेट 70.3 प्रतिशत है.

चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, चंडीगढ़ में मंगलवार शाम तक प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के तहत शहर में 6 नए केस आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 446 हो गई जिनमें एक्टिव केस अब 73 हैं. चंडीगढ़ में 367 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि छह की मौत हो गई है. चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 7792 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 7317 की रिपोर्ट नेगेटिव है.

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार पार

वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा से 260 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15201 हो गई है. जिसमें से 4414 एक्टिव केस हैं.

प्रदेश में अब तक 240 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 4 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें 3 फरीदाबाद और 1 की मौत गुरुग्राम में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे गुरुग्राम में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक-पानीपत 7-7, करनाल-हिसार 6-6, और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 60 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं. प्रदेश में डबलिंग रेट 17 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर काम कर रहे बैंक कर्मचारी, सरकार से राहत की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details