चंडीगढ़:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में एहतियात बरती जा रही है. जिसके चलते चंडीगढ़ में भी सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. साथ यहां पर किसी भी जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है. चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते मॉल को भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल एलांते मॉल में कोई भी आम नागरिक नहीं जा सकता.
31 मार्च तक बंद एलांते मॉल
चंडीगढ़ के एलांते मॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. ये चंडीगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त मॉल है. यहां पर हर रोज हजारों लोग आते हैं और सुबह से रात तक यहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती है. इस वजह से प्रशासन की ओर से मॉल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं कि एलांते मॉल को फिलहाल जब 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाए.