चंडीगढ़: यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ (यूटीसीए) ने इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच करनवाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन समेत कई अधिकारियो ने0 बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकत की है और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी उनकी बात हुई है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने यूटीसीए के महासचिव देशदीपक खन्ना से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों इस स्टेडियम में कोई बड़ा मुकाबला आयोजित नहीं किया जा सका है लेकिन अब यूटीसीए को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद यूटीसीए सेक्टर-16 स्टेडियम में फिर आईपीएल और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबले करवाने की मुहिम में जुट गई है इसके लिए यूटीसीए बिल्कुल तैयार है.
चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के स्टेडियम में हो सकते हैं आईपीएल मैच. ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: आखिरकार हुड्डा को मिल गई 70 नंबर कोठी, पहले हाथ आते-आते रह गई थी
उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई उनकी मांग को मान लेती है तो हमारी तरफ से स्टेडियम को जल्द ही हर मुकाबले के लिए तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो स्टेडियम में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है, जैसे लोगों के बैठने की जगह को थोड़ा और बेहतर किया जाएगा, पवेलियन को बड़ा बनाया जाएगा.
इसके अलावा वीआईपी मेहमानों के लिए बैठने की व्यवस्था बेहतर की जाएगी. खन्ना ने कहा कि अगर बीसीसीआई उन्हें 2020 में होने वाले आईपीएल के कुछ मैच दे देती है तो उससे पहले स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा.
बता दें सेक्टर-16 स्टेडियम का निर्माण साल 1966 में किया गया था लेकिन यहां पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच साल 1985 में हुआ था और पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच साल 1990 में हुआ था. इसके अलावा यहां पर साल 2007 में आखरी अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ था जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने थे. यूटीसीए को उम्मीद है कि इस मैदान को आईपीएल के मुकाबले मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः गुलदाउदी शो में 270 किस्म के फूलों की लगी प्रदर्शनी, खूबसूरत फूलों ने मोह लिया मन