चंडीगढ़: बापूधाम अभी भी कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां रविवार देर रात 5 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. बता दें कि 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद चंडीगढ़ में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या 179 हो गई है.
प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि रविवार तक चंडीगढ़ में कुल 2142 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1947 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं एक सेंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 21 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.