चंडीगढ़: शहर में बुधवार को 6 नए कोरोना पॉडिटिव मरीज मिले हैं. जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 446 तक पहुंच गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है. बुधवार को मिले मरीजों में सेक्टर-50 की रहने वाली 9 महीने की बच्ची भी शामिल है. इन 6 मरीजों में 4 मरीज सेक्टर-50 और 2 मरीज सेक्टर-41 के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि बुधवार को तीन मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिससे चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चंडीगढ़ में अभी तक 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.