चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. चंडीगढ़ पीजीआई के पेडियाट्रिक सेंटर में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. जहां पर पेडियाट्रिक विभाग में काम करने वाले डॉक्टर मनजिंदर सिंह को पहली वैक्सीन लगाई गई.
ईटीवी भारत पर डॉ. मनजिंदर सिंह
इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टर मनजिंदर सिंह से बात की और उनके अनुभव के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन भी दूसरी वैक्सीन की तरह ही है और उसी तरह से लगाई जाती है. इसमें कुछ भी अलग नहीं है.
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है- डॉ. मनजिंदर सिंह
वैक्सीनेशन लगवाने वाले डॉ. मनजिंदर सिंह ने कहा कि इस वैक्सीन को लेकर कई लोगों में शंका भी है लेकिन जब भी कोई नई वैक्सीन आती है तो लोगों को उसके साइड इफेक्ट को लेकर मन में सवाल जरूर आता है लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि एक व्यक्ति इनको बनाने में बहुत समय लगता है और बनने के बाद भी वैक्सीन को लेकर कई तरह के परीक्षण किए जाते हैं.
हर परीक्षा में सफल होने के बाद ही वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए तैयार होती है. यह वैक्सीन भी सभी तरह के परीक्षणों में सफल होने के बाद लोगों को लगाई जा रही है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.