चंडीगढ़ः शहर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शहर में प्रतिदिन 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण के 120 नए केस मिले. इनमें 69 पुरुष और 51 महिलाएं शामिल हैं. इस समय 1,088 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. शहर में अब तक 23,096 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 21,650 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि संक्रमण के कारण अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 1,485 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक 2,78,390 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 2,54,318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 976 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए. 103 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक आएगी.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में फिर तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, रविवार को मिले 440 पॉजिटिव केस
आज से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं