हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, 3 नए मरीज आए सामने - Bapudham Colony news

चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं. ये सभी बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. अब चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 301 हो गई है.

Chandigarh corona update 2 june
चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 2, 2020, 10:08 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ये सभी मरीज बापू धाम कॉलोनी से हैं. इसके अलावा 3 नए कोरोना मरीज भी सामने आए. ये मरीज भी बापूधाम के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 82 है. जबकि 214 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मंगलवार को एक की मौत

चंडीगढ़ में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि उस महिला को गुर्दे और लीवर से जुड़ी गंभीर समस्याएं थीं. महिला को उसके घरवाले गंभीर हालत में सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला का कोरोना का टेस्ट भी किया गया. ‌जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बापूधाम की कई पॉकेट को खोला जाएगा

चंडीगढ़ में रोग ग्रस्त घोषित किए गए इलाके बापूधाम को पिछले 2 महीने से पूरी तरह से सील रखा गया है. लेकिन अब बापूधाम के लोगों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि प्रशासन ने बापूधाम की कई पॉकेट्स को खोलने का फैसला लिया है. प्रशासन की ओर से 2, 3, 9, 17, 18, और 19 नंबर की पॉकेट को खोलने का फैसला लिया गया है. क्योंकि इन पॉकेट में से एक भी के सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 296 केस, 6 दिन में संख्या हो रही दोगुनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details