हरियाणा

haryana

4 सितबंर को कांग्रेस पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली

By

Published : Aug 27, 2022, 8:15 PM IST

कांग्रेस की 4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला बोल रैली को लेकर रविवार को चंडीगढ़ में पांच लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई. वहीं दिल्ली में तीन लोकसभा क्षेत्र की बैठक की गई, जिसमे रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया.

Halla Bol rally against inflation
महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली (Congress Halla Bol rally) की तैयारियों में जुट गई है. हल्ला बोल रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को चंडीगढ़ में बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा के 5 लोकसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. बता दें कि आज यानि शनिवारा को हरियाणा के तीन लोकसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रैली के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.

4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली ( congress halla bol rally) करने जा रही है. रैली से पहले शनिवार को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली की तैयारियां को लेकर बैठक की गई. लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ के कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शिरकत की. बता दें कि दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली (Halla Bol rally against inflation) के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी की जिम्मेदारी बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंप दी गई है. यह बैठक चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर बुलाई गई है.

वहीं रविवार दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन एक बार फिर होगा. इस बैठक में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में पांचों लोकसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बता दें कि बैठक में दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली (Congress Party Halla Bol rally in Delhi) के लिए नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details