हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से भारत में रोष, चंडीगढ़ में बीजेपी ने किया प्रदर्शन - पाकिस्तान के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन

शुक्रवार को पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारा पर हुए हमले के खिलाफ बीजेपी ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी सांसद किरण खैर सहित तमाम नेता मौजूद रहे.

bjp protest in chandiagrh
bjp protest in chandiagrh

By

Published : Jan 4, 2020, 10:30 PM IST

चंडीगढ़:पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना को लेकर चंडीगढ़ में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. पूरे देश में इस घटना की निंदा हो रही है.

पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

इस प्रदर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी जलाया. इस प्रदर्शन में आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले पर BJP ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो

ननकाना साहिब पर हमले की निंदा

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि ननकाना साहिब में जो घटना हुई है, वो निंदनीय है और बीजेपी उसका विरोध करती है. ये घटना केवल सिखों का अपमान नहीं है बल्कि देश के हर एक नागरिक का अपमान है. भारत इस अपमान का बदला लेकर रहेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस घटना का जवाब देना होगा.

ये भी पढे़ं:- राम रहीम को सुनारिया जेल में भी मिल रहा VIP ट्रीटमेंट! जेल मंत्री बोले 'कुछ लोगों की जिंदगी खास'

ननकाना साबिह गुरुद्वारे पर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने किया पथराव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सैकड़ाें कट्टरपंथी मुस्लिमाें ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे काे घेरकर पथराव किया था. प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने और ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी थी. प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद सिखों पर हमला करने की कोशिश भी की. इस घटना को लेकर देशभर में आम लोग और राजनीतिक दल पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details