चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद के घर में भी दस्तक दे दी है. अरुण सूद की पत्नी अंबिका सूद कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी खुद अरुण सूद ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी है.
अरुण सूद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मेरे प्यारे साथियों मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि 21 जुलाई को मेरे अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को परिवार सहित सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं कोरोना के लक्षणों को देखते हुए 23 जुलाई को मेरे पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट 24 को सामने आई है.
जिसमें मेरी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके चलते प्रशासन द्वारा मुझे मेरे परिवार सहित अगले 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐतिहातन 22 जुलाई से ही चंडीगढ़ बीजेपी कार्यालय बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'
उन्होंने बताया कि मैं हमेशा की तरह ही आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अगले 14 दिनों तक फोन और अन्य वर्चुअल माध्यमों से उपलब्ध रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सभी जल्द ही कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेगें. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूँ कि आप अपना और अपने परिवारजनों का विशेष ध्यान रखें.