चंडीगढ़: लाल किले पर किसान आंदोलन के चलते जिस तरह से अन्य झंडा फहराया गया उसको लेकर चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और देश का अपमान है. लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे के अलावा कोई भी झंडा नहीं फहराया जा सकता, लेकिन आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा किया जाना बेहद शर्मनाक घटना है.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि देश का अपमान करने वाला किसान नहीं हो सकता. इस आंदोलन की आड़ लेकर पाकिस्तानी और खालिस्तानी सोच के लोग देश का सिर झुकाना चाहते हैं.
लाल किले पर झंडा फहराने को चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने बेहद शर्मनाक घटना बताया ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
एक तरफ हम आज के दिन अपने शहीदों को और सेनानियों को याद कर रहे थे और दूसरी ओर देश विरोधी ताकतें हमारे देश का अपमान करने में लगी हुई थी. अरुण सूद ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन को आंदोलन के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था. आंदोलन के लिए कोई और दिन भी चुना जा सकता था.
आज जो लाल किले पर हुआ कुछ दिन पहले वैसा ही दृश्य अमेरिका में भी देखने को मिला था. तब पूरी दुनिया में अमेरिका का नाम खराब हुआ था. सरकार को इस तरह की लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और इन देश विरोधी ताकतों का पर्दाफाश कर सबके सामने रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-लाक किले पर जो कुछ हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है: अशोक अरोड़ा