चंडीगढ़: कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद से बापूधाम निवासी अपने घरों में बंद हैं जिनका सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा. बापूधाम निवासियों ने न सिर्फ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि सड़कों पर कूड़ा गिराकर अपना विरोध भी जताया. लोगों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि इसे शांत कराने मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवान पहुंचे.
कंटेनमेंट जोन खोलने की मांग
बापूधाम निवासियों का कहना था कि जब से बापूधाम कंटेनमेंट जोन में आया है तब से वो अपने घरों में कैद है. उनकी हालत बद से भी बदतर होती जा रही है. अब स्थिति ये आ गई है कि वो आत्महत्या करने को मजबूर हैं. अगर वो इसी तरह से ही घरों में कैद रहेंगे तो किस तरह से अपना घर चलाएंगे.
गौरतलब है कि बापूधाम में अभी भी कई एरिया ऐसे हैं जिन्हें बिल्कुल पूरी तरह से सील किया गया है. घरों में बंद लोग अब चिंता में डूबे हुए हैं. क्योंकि ना तो प्रशासन द्वारा इनके बिजली पानी के बिल माफ किए गए हैं. इतने दिनों तक घरों में कैद रहने से इनके सामने आजीविका और बच्चों की स्कूल फीस देने की चिंता सताने लगी है. लोगों ने कहा है कि उन्हें अनाज नहीं आजादी चाहिए.