हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों में वैक्सीनेशन को लेकर नए आदेश किए जारी, अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई - chandigarh school child vaccination

चंडीगढ़ प्रशासन ने बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in chandigarh) को लेकर स्कूलों के लिए नए आदेश जारी किए हैं. अब सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिए हैं कि वे अपने स्कूल में दाखिल सभी छात्रों को कोरोना वैक्सीनेशन के उपलब्ध विकल्प के बारे में सूचित करना होगा.

children vaccination in chandigarh
children vaccination in chandigarh

By

Published : Jan 10, 2022, 5:46 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in chandigarh) को लेकर स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों की अवहेनलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिए हैं कि वे अपने स्कूल में दाखिल सभी छात्रों (15-18 वर्ष के आयु वर्ग के) को कोरोना वैक्सीनेशन के उपलब्ध विकल्प के बारे में सूचित करें. प्रशासन का कहना है कि इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, बीती 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए वैक्सीनेशन तेजी से करने के भी आदेश हैं. इसके अलावा बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं. प्रशासन द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों और शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी. साथ ही चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू भी जारी है.

चंडीगढ़ प्रशासन का नोटिस

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना के 1,79,723 नए मामले, ओमीक्रोन के 4,033 केस

वहीं चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति (chandigarh corona update) की बात करें तो यहां हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना के 666 नए मरीज सामने आए थे. जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 364 हो गई है. इसके अलावा रविवार को 96 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली थी. वहीं अगर देश में कोरोना की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए, जो पिछले 227 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details