चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in chandigarh) को लेकर स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों की अवहेनलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिए हैं कि वे अपने स्कूल में दाखिल सभी छात्रों (15-18 वर्ष के आयु वर्ग के) को कोरोना वैक्सीनेशन के उपलब्ध विकल्प के बारे में सूचित करें. प्रशासन का कहना है कि इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, बीती 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए वैक्सीनेशन तेजी से करने के भी आदेश हैं. इसके अलावा बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं. प्रशासन द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों और शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी. साथ ही चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू भी जारी है.