चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चंडीगढ़ में प्रतिदिन 200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने फिर से कड़ा रुख अपनाते हुए कई निर्देश जारी किए हैं. ताकि कोरोना पर फिर से नियंत्रण किया जा सके. चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ-साथ बैठक की और इन दिशानिर्देशों को जारी किया.
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सख्त, जारी की गई गाइडलाइंस
चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. ताकि कोरोना पर फिर से नियंत्रण किया जा सके.
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सख्त, जारी की गई गाइडलाइंस
कोरोना को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस
- चंडीगढ़ में होली मिलन समारोह रद्द किए गए.
- होटल्स, रेस्टोरेंट्स या क्लब में होली कार्यक्रम नहीं हो सकता.
- लोगों को होली का त्योहार घरों में ही मनाने के आदेश
- सभी बड़े रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक बंद हो जाएंगे.
- सभी ईटिंग प्लेस, होटल्स, रेस्टोरेंट्स और मॉल्स में खुले सभी ईटिंग जॉइंट्स 50% कैपेसिटी से खुलेंगे.
- सुखना लेक, मॉल्स, मार्किट्स और अपनी मंडी में कोविड के नियमों को लेकर सख्ती के आदेश.
- नगर निगम सब्ज़ी और फल बेचने के लिए रिहायशी इलाकों में भेजी जाएगी रेहड़ियां ताकि अपनी मंडी और सेक्टर 26 की मंडी में न हो लोगों की ज्यादा भीड़
- चंडीगढ़ में किसी भी तरह की सोशल और राजनीतिक गैदरिंग और यहां तक की शादी कार्यक्रम के लिए भी डीसी से लेनी पड़ेगी परमिशन
- डीसी गेस्ट की गिनती करेंगे निर्धारित
- शादी समारोह, राजनीतिक गैदरिंग या किसी तरह के आयोजन के आयोजनकर्ता की ही ज़िम्मेदारी होगी कि सभी गेस्ट मास्क लगाकर आएं
- चंडीगढ़ में किसी भी तरह की प्रदर्शनी और मेला आयोजन करने की मनाही
- पहले से चल रही प्रदर्शनी और मेले को तय समय तक चलाने की अनुमति
- फ्रंट लाइन वर्करों जिनमें हेल्थ केयर वर्कर, पुलिस अधिकारी और नगर निगम अधिकारियों को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाने के आदेश
- प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सभी पार्षदों, मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और लोकल नेताओं और लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील
- चंडीगढ़ के भी सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद किया गया
- अध्यापकों और सभी नॉन टीचिंग स्टाफ को आना पड़ेगा स्कूल
- तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक होने वाले ऑनलाइन एग्जाम डेटशीट के अनुसार ही चलेंगे
- जबकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को लेकर लिया जाएगा जल्द फैसला
ये भी पढ़ें-सोमवार को चंडीगढ़ में मिले 208 नए कोरोना मरीज, स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद