हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ को मिला ऐनकोनिक चैंबर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन - चंडीगढ़ ऐनकोनिक चैंबर उद्घाटन

चंडीगढ़ में सीएसआईआर-सीएसआईओ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ऐनकोनिक चैंबर का उद्घाटन किया. चैंबर में बाहर की कोई आवाज नहीं आती. ये सुविधा ट्राइसिटी के किसी सरकारी संस्थान में नहीं है.

health minister dr harshvardhan chandigarh
health minister dr harshvardhan chandigarh

By

Published : Mar 21, 2021, 9:56 PM IST

चंडीगढ़:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को चंडीगढ़ में सीएसआईआर-सीएसआईओ पहुंचे. यहां उन्होंने ऐनकोनिक चैंबर का उद्घाटन किया. इस चैंबर की मदद से वायब्रेशन और आवाज से जुड़ी रिसर्च को करना और भी आसान होगा. यहां पर अब साउंड टेस्टिंग कैलिब्रेशन हो सकेगी. चैंबर में बाहर की कोई आवाज नहीं आती. ये सुविधा ट्राइसिटी के किसी सरकारी संस्थान में नहीं है.

ये चैंबर नॉन इको, नॉन रिफेक्टिव और इको फ्री होता है. जिसमें साउंड या इलेक्ट्रॉनिक्स वेव्स समा जाती हैं. इसके साथ ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर इंटेलिजेंट सेंसर्स एंड सिस्टम की शुरुआत भी होगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 'मेगा वैक्सीन दिवस' से फायदा, 6 दिन में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका

इसका मसकद है इनहाउस मल्टीसेंसर्स सिस्टम को विकसित करना. सिस्मिक, एआउस्टिक, आईआर और यूडब्ल्यूबी आधारित इन सेंसर्स का उपयोग सुरक्षा एजेंसियों, इंडस्ट्री और सामाजिक जरूरतों के लिए हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि सेंसर्स अधिकतम विदेश से मंगवाए जाते हैं और पर्यावरण को ना झेल पाने के कारण कई बार ये हमारे देश में कामयाब नहीं हो पाते. नई फेसिलिटी में ये संभव होगा.

इमटेक में शुरू किया अटल इंक्यूबेशन सेंटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीएसआईओ- इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी (इमटेक) में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड माइक्रोबायोलॉजी सेंटर का भी उद्घाटन किया. ये सेंटर इमटेक का नहीं है बल्कि सीसीएमबी हैदराबाद में चल रहे इनोवेशन सेंटर का ही एक्सटेंशन होगा.

इस सेंटर का मकसद है रिसर्च को आम आदमी तक पहुंचाना. इंडस्ट्रियल बायोलॉजिकल इक्यूपमेंट में ओपन लैब फैसिलिटी, हाई स्पीड इंटरनेट, बेसिक यूटिलिटीज, पार्किंग स्पेस व सिक्योरिटी की सुविधा रहेगी. मॉड्यूलर मूवेबल टेबल व लॉक अलमारी आदि, राउंड टेबल डिस्कशन के लिए सुविधा, कान्फ्रेंस रूम, सब्सटाइज्ड कैंटीन फैसिलिटी और एफिलिएटिड लैब और इंडस्ट्रीज के साथ एक्सेस.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ PGI पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, एडवांस सेंटर्स का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details