चंडीगढ़:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को चंडीगढ़ में सीएसआईआर-सीएसआईओ पहुंचे. यहां उन्होंने ऐनकोनिक चैंबर का उद्घाटन किया. इस चैंबर की मदद से वायब्रेशन और आवाज से जुड़ी रिसर्च को करना और भी आसान होगा. यहां पर अब साउंड टेस्टिंग कैलिब्रेशन हो सकेगी. चैंबर में बाहर की कोई आवाज नहीं आती. ये सुविधा ट्राइसिटी के किसी सरकारी संस्थान में नहीं है.
ये चैंबर नॉन इको, नॉन रिफेक्टिव और इको फ्री होता है. जिसमें साउंड या इलेक्ट्रॉनिक्स वेव्स समा जाती हैं. इसके साथ ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर इंटेलिजेंट सेंसर्स एंड सिस्टम की शुरुआत भी होगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 'मेगा वैक्सीन दिवस' से फायदा, 6 दिन में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका
इसका मसकद है इनहाउस मल्टीसेंसर्स सिस्टम को विकसित करना. सिस्मिक, एआउस्टिक, आईआर और यूडब्ल्यूबी आधारित इन सेंसर्स का उपयोग सुरक्षा एजेंसियों, इंडस्ट्री और सामाजिक जरूरतों के लिए हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि सेंसर्स अधिकतम विदेश से मंगवाए जाते हैं और पर्यावरण को ना झेल पाने के कारण कई बार ये हमारे देश में कामयाब नहीं हो पाते. नई फेसिलिटी में ये संभव होगा.