चंडीगढ़: खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए केन्द्र सरकार ने लघु खेल केन्द्र योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इन लघु खेल केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा.
इन लघु खेल केंद्रों के लिए 30 सितंबर 2020 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कोई भी खेल संस्था और वर्तमान में स्थापित ट्रेनिंग सेंटर अपनी संस्था या सेंटर को खेलो इंडिया लघु खेल केन्द्र में तबदील करवाना चाहता है, तो वो भी अपना प्रस्ताव जमा करवा सकते हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना में 14 ओलंपिक खेलों को शामिल किया गया है जिनमें आर्चरी, एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फैंसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल-टेनिस, भारतोलन और कुश्ती आदि शामिल हैं. इसके अलावा फुटबाल व अन्य खेलों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.