हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खेलो इंडिया अभियान के तहत लघु खेल केन्द्र योजना का शुभारंभ - लघु खेल केन्द्र योजना शुभारंभ

केन्द्र सरकार ने लघु खेल केन्द्र योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इन लघु खेल केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा.

Central Government launched the Small Sports Center Scheme
Central Government launched the Small Sports Center Scheme

By

Published : Sep 12, 2020, 10:38 PM IST

चंडीगढ़: खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए केन्द्र सरकार ने लघु खेल केन्द्र योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इन लघु खेल केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा.

इन लघु खेल केंद्रों के लिए 30 सितंबर 2020 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कोई भी खेल संस्था और वर्तमान में स्थापित ट्रेनिंग सेंटर अपनी संस्था या सेंटर को खेलो इंडिया लघु खेल केन्द्र में तबदील करवाना चाहता है, तो वो भी अपना प्रस्ताव जमा करवा सकते हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना में 14 ओलंपिक खेलों को शामिल किया गया है जिनमें आर्चरी, एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फैंसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल-टेनिस, भारतोलन और कुश्ती आदि शामिल हैं. इसके अलावा फुटबाल व अन्य खेलों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर नए खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में विजयी होकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा इन केन्द्रों को खेल के मैदानों के रखरखाव, खेल उपकरण और खेल किट आदि के लिए एकमुश्त पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

गौरतलब है कि इस योजना के लिए जिले की कोई भी संस्था जिसने पिछले पांच वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया हो या कोई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व पूर्व चैंपियन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में अपना प्रस्ताव जमा करवा सकता है.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details