हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने फिर बढ़ाया हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा, अब मिलेगी इतनी ऑक्सीजन - Haryana's oxygen quota increases

बीते एक हफ्ते में दूसरी बार हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा केंद्र सरकार ने बढ़ाया है. हरियाणा के ऑक्सीजन कोटा को 25 मीट्रिक टन और बढ़ा दिया गया है. अब हरियाणा को कुल 257 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.

central-government-again-increases-haryana-oxygen-quota
केंद्र सरकार ने फिर बढ़ाया हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा, अब मिलेगी इतनी ऑक्सीजन

By

Published : May 1, 2021, 2:22 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना की नई लहर ने हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है. हर दिन मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन अस्पताल और सरकार बेबस है. ऐसे में हरियाणा सरकार अब दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन मंगवा रही है.

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस मालगाड़ी फरीदाबाद पहुंची. हरियाणा सरकार ने ऑक्सीजन के ये टैंकर ओडिशा से मंगवाए हैं. जिसके ज़रिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाएगा.

इसी बीच एक खुशखबरी ये भी है कि बीते एक हफ्ते में दूसरी बार हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा केंद्र सरकार ने बढ़ाया है. हरियाणा के ऑक्सीजन कोटा को 25 मीट्रिक टन और बढ़ा दिया गया है. अब हरियाणा को कुल 257 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी. माना जा रहा है कि इससे हरियाणा में अब पर्याप्त मात्रा में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना मरीजों को राहत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन कोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details