हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कार बैक करते समय टायर के नीचे कुचली 2 साल की बच्ची, वीडियो देख दहल जाएंगे आप - कार बैक हादसा मौत चंडीगढ़

मनीमाजरा स्थित न्यू दर्शनीबाग के पास पार्किंग एरिया में सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई. इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

panchkula car back accident cctv
panchkula car back accident cctv

By

Published : Jan 10, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 6:48 PM IST

चंडीगढ़: ये हादसा उस समय हुआ जब बच्ची पार्किंग में खेल रही थी, तभी स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने मासूम गौरी को मृत घोषित कर दिया.

मनीमाजरा थाना पुलिस ने मौके से फरार आरोपित पंचकूला सेक्टर-4 निवासी ढाबा संचालक 28 वर्षीय पंकज को गाड़ी का नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. आरोपित को कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया.

कार बैक करते समय 2 साल की बच्ची को रौंदा, CCTV फुटेज आई सामने.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

बच्ची गौरी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी. पिता राजकुमार, पत्नी और बच्चों के साथ न्यू दर्शनीबाग के समीप झुग्गी में रहते हैं. वहीं, आरोपित पंकज का दर्शनीबाग में मकान और पंचकूला सेक्टर-4 में मकान होने के साथ ढाबा भी है.

वीरवार सुबह पंकज ने न्यू दर्शनीबाग की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो पार्क की थी. करीब 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ गाड़ी में जाने के लिए बैठा कि अचानक छोटी बच्ची खेलते हुए गाड़ी के पीछे आकर खड़ी हो गई. जैसे ही आरोपित पंकज ने गाड़ी बैक की तो गाड़ी का पिछला टायर बच्ची के उपर से गुजर गया.

हादसे के बाद आरोपित पंकज गाड़ी लेकर पंचकूला की ओर चला गया. उसे बच्ची के कुचलने की भनक तक नहीं थी. इस दौरान आसपास के मौजूद लोगों की नजर पड़ने पर सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने बच्ची को जीएमएसएच-16 पहुंचाया. वहीं, दर्शनीबाग स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपित की गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसे पंचकूला से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत

Last Updated : Jan 10, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details