चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 14वीं विधानसभा की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो रहा है. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.
'बीजेपी फिर से बनाएगी सरकार'
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोलते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो तारीखों का ऐलान किया है उसका मैं स्वागत करता हूं. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी पूरी तरह से आश्वत है कि वो एक बार फिर मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनाएगी और पहले से भी ज्यादा बहुमत से जीत हासिल करेगी.
देखें चुनाव को लेकर कैप्टन अभिमन्यु ने क्या दावा किया 'विपक्ष के पास नहीं है कोई विचारधारा'
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी तरह का कोई कॉम्पटिशन नहीं है. आज जो विपक्ष है वो पूरी तरह से बंटा हुआ है. न तो उसके पास कोई विचारधारा है और न ही कोई मुद्दा. सिर्फ बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिस पर जनता को भरोसा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 अक्तूबर को मतदान होगा
- 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
- 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
- 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
- हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
- 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
- 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
- उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
- चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
- रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
- फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
- चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है