चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एंट्री कर रही हैं. वो आज हरियाणा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से वोटों की अपील करेंगी. बता दें कि हरियाणा में चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यमुनानगर और पानीपत में जनसभा
मायावती यमुनानगर और पानीपत में जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती की पहली जनसभा यमुनानगर जिले के रादौर कस्बे में है. इसके बाद वो पानीपत शहर में भी एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर चंडीगढ़ पुलिस