चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और ऐसे में बीजेपी लीडर सपना चौधरी ने पार्टी को सकते में डाल दिया है. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है.
सपना को बीजेपी की फटकार
दरअसल सपना चौधरी हलोपा के प्रत्याशी गोपाल कांडा के लिए प्रचार कर रही थीं. कांडा सिरसा सीट बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप रतुसरिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि बीजेपी की फटकार के बाद सपना ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
सपना ने कार्यक्रम किया रद्द
सपना चौधरी शनिवार को हलोपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली थीं. जिसके बाद बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सपना चौधरी को कड़ी चेतावनी दी थी. कांडा के लिए वोट की अपील करने के लिए सपना के साथ मिका सिंह भी आने वाले थे. सपना का कार्यक्रम रद्द होने पर अकेले मिका सिंह पहुंचे.