चंडीगढ़/दिल्ली:अनिल जैन ने दावा किया है कि लोग बीजेपी के काम से और नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और भाजपा ने चुनाव की तैयारी पूरी की है. हरियाणा में बीजेपी गुड गवर्नेंस और विकास के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी.
हरियाणा BJP प्रभारी अनिल जैन का बयान, पार्टी इस रणनीति से हासिल करेगी 75 प्लस का टारगेट - 75 प्लस का टारगेट
हरियाणा के बीजेपी प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि इस बार हरियाणा के चुनाव में बीजेपी की 75 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं उन्होंने साथ ही चुनावी मुद्दों को लेकर भी बात भी की.
जैन ने कहा कि भाजपा ने कभी जातिगत आधार पर चुनाव नहीं लड़ा है और इस बार भी हरियाणा में वह विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ेगी. जहां तक भाजपा में लोगों के शामिल होने की बात है तो भाजपा और नरेंद्र मोदी के कार्यों से लोग प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे हैं. आने वाले दिनों में भी कई और भी लोग पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है और आज कश्मीर में अमन चैन मौजूद है, वो भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है. ये बातें भी कहीं ना कहीं हरियाणा के रिजल्ट पर प्रभाव डालेंगी. हर वह बात जो विकास से जुड़ी हैं और विकास की गतिविधियों से जुड़ी है. वह किसी भी चुनाव पर प्रभाव डालती है और इन बातों का असर चुनाव पर पड़ता है.