हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ वर्चुअल रैली: राहुल और सोनिया गांधी चीन की आलोचना नहीं कर सकते- रविशंकर प्रसाद

चंडीगढ़ में बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

bjp virtual rally in Chandigarh
bjp virtual rally in Chandigarh

By

Published : Jun 28, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हमें दो C लड़ना है और उन्हें हराना है जिनमें पहला C है कोरोना और दूसरा C है चाइना. हमारा देश इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत के मजबूत हाथों में है. इसलिए हमें किसी भी खतरे से घबराने की जरूरत नहीं है.

राजीव गांधी फाउंडेशन पर उठाए सवाल

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठा रही है और हमारी सेना पर भी सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा चीन में राहुल गांधी के बयान चलते हैं और कहा कि राहुल और सोनिया गांधी खुल कर चीन का आलोचना नहीं कर सकते. इसकी वजह ये है कि कांग्रेस के नेताओं ने इनसे पैसे लिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से पैसे लेने की क्या जरूरत आ पड़ी थी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने इस फाउंडेशन के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से भी पैसे लिए आखिर ऐसा क्यों किया गया. कांग्रेस को इसकी वजह बतानी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बोला हमला, देखें वीडियो

कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती दी

इसके अलावा उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती देते हुए कहा की अमरिंदर सिंह सेना में कैप्टन रह चुके हैं और एक सेना का अफसर चाहे कहीं भी पहुंच जाए वो पूरी जिंदगी देशभक्त रहता है. आज जब उनके नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सेना पर सवाल उठा रहे हैं तो इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनको जवाब देना चाहिए. क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कर सकते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोलो हमला

वहीं, रैली के बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा इस रैली में बीजेपी सरकार 2.0 के पहले साल की उपलब्धियां गिनाई गईं. चाहे वो राम मंदिर का मसला हो, तीन तलाक का मुद्दा हो, नागरिकता संशोधन बिल हो या धारा 370 हटाने की बात हो. बीजेपी सरकार ने वो कर दिखाया है जो कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर सकी.

तीन सी से लड़ना है- अरुण सूद

इसके अलावा उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दो C यानी कोरोना और चीन के बारे में बात की लेकिन हम इसमें तीसरा C भी जोड़ना चाहते हैं जो कांग्रेस के लिए हैं और देश को इन तीनों C से छुटकारा दिलाना जरूरी है जो बहुत जल्दी मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उस बात का भी समर्थन किया. जिसमें उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये चुनौती दी थी कि सेना पर सवाल उठाने के लिए वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगे.

बता दें कि इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी. इस मौके पर चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद और बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी ऑफिस में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पानीपतः करोड़ों का टैक्स भरने के बाद भी पानी से भरी सड़कों पर चलने को मजबूर व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details