चंडीगढ़:राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीजेपी सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी को राफेल डील पर दिए गए बयानों पर माफी मांगनी चाहिए.
'चौकीदार तो प्योर है, राहुल गांधी चोर है'
वहीं चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि राफेल मामले पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हमारे चौकीदार को चोर कहने की जो गलती की थी उसे सुप्रीम कोर्ट ने क्लेरिफाई किया है. आपको बता दें कि बीजेपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बाद सभी जगह बीजेपी के जिला मुख्यालयों पर 'चौकीदार तो प्योर है, राहुल गांधी चोर है' के नाम से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया.