चंडीगढ़/नई दिल्ली: लॉकडाउन खुलने के बाद जहां आम जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर वापस आता जा रहा है. वहीं अपराध भी गति पकड़ता जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए नई दिल्ली के विवेक विहार इलाके में दो हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं. जिसका बुधवार को हरियाणा से राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने उद्घाटन किया.
स्थानीय निवासियों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरा
अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का चलन कोई नया नहीं है. लेकिन अक्सर जरुरत के समय ये कैमरे या तो खराब मिलते हैं या इनमें रिकॉर्ड होने वाली वीडियो की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती कि उसमें से किसी को पहचाना जा सके. इसका फायदा उठाकर अक्सर अपराधी बच निकलते हैं. इसे देखते हुए विवेक विहार फेज-2 में अंडरपास के पास स्थानीय निवासी ललित शर्मा और स्थानीय निगम पार्षद संजय गोयल ने अपने पैसे से दो हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगवाए गए हैं. इन कैमरों की खासियत ये है कि इसमें जद में गुजरने वाली किसी भी गाड़ी का नंबर आसानी से देखा जा सकता है.