हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कमलेश ढांडा ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, कलायत से हैं बीजेपी विधायक - हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

कलायत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांडा को मंत्रिमंडल में जगह मिली है और उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है.

हरियाणा कैबिनेट का विस्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 2:09 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया और हरियाणा कैबिनेट का पहला विस्तार कर दिया गया. मंत्रिमंडल में 10 मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिनमें 6 मंत्री हैं और 4 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं.

कमलेश ढांडा को बनाया गया राज्यमंत्री
अगर बात करें कलायत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांडा कि तो उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है और उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. कमलेश ढांडा ने आज राज्यमंत्री पद की शपथ ली. कमलेश ढांडा ने कलायत में इस बार कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर पहली बार कलायत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को जीत दिलाई. आपको बताते हैं कि आखिर कमलेश ढांडा कौन हैं.

कमलेश ढांडा ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ.

जानें कौन हैं कमलेश ढांडा:

  • कमलेश ढांडा का जन्म 18 अक्टूबर 1967 में हुआ था
  • कमलेश ढांडा पानीपत के गांव पाथरी की बेटी हैं
  • कमलेश ढांडा पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरसिंह ढांडा की पत्नी हैं
  • 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कलायत सीट पर जीत हासिल की
  • कमलेश ढांडी की दो बेटियां और एक बेटा है
  • नरसिंह ढांडा ने 9 साल तक बीजेपी की सेवा की
  • साल 2009 में उनका निधन हो गया
  • नरसिंह ढांडा ताऊ देवीलाल के नवरत्नों में से एक थे

कब कौन रहा इस क्षेत्र से विधायक

  • 1967 माडू राम, स्वतंत्र पार्टी
  • 1968 भगतू राम, कांग्रेस
  • 1972 भगत राम, कांग्रेस
  • 1977 प्रीत सिंह, जनता पार्टी
  • 1982 जोगी राम, लोकदल
  • 1987 बनारसी दास, लोकदल
  • 1991 भरत सिंह, समाजवादी जनता पार्टी
  • 1996 रामभज, हरियाणा विकास पार्टी
  • 2000 दिनाराम, इनेलो
  • 2005 गीता भुक्कल, कांग्रेस
  • 2009 रामपाल माजरा, इनेलो
  • 2014 जयप्रकाश, निर्दलीय

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बोले अनिल विज- मैंने आज तक कुछ नहीं मांगा

Last Updated : Nov 14, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details