हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम की अध्यक्षता में हुई बीजेपी की बैठक, पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंति पर होंगे कार्यक्रम - bjp news

बीजेपी संगठन की अहम बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर हुई. इस बैठक में बीजेपी संगठन चुनावों को लेकर चर्चा की गई. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया.

bjp meeting at cm manohal lal residence
सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश, अध्यक्ष

By

Published : Dec 17, 2019, 9:57 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बीजेपी संगठन की अहम बैठक हुई. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, संदीप जोशी और संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.

अटल बिहारी वाजेपयी जी की जयंती पर कार्यक्रम होंगे

बैठक में संगठन चुनाव की प्रकिया के साथ-साथ सरकार के कामकाज को लेकर मंथन हुआ. बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि संगठन की सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक हुई है. बैठक में संगठन और सरकार के साथ तालमेल को लेकर चर्चा हुई है. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजेपयी जी की जयंती पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे. ये फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बीजेपी संगठन की हुई अहम बैठक

मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम बीजेपी के संगठन की तरफ से रहेंगे. हालांकि सरकार अपने स्तर पर कार्यक्रम करेगी. मंडल के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्तियों पर मंथन हुआ है.

जनवरी में होगा मंडल अध्यक्ष का चुनाव
बराला ने कहा मंडल अध्यक्ष के बाद बूथ और फिर जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि जनवरी के आखरी सप्ताह तक जिला अध्यक्ष बनेंगे और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संगठन में होगा.

उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव होंगे जिसमें बूथ की समितियां बनाने के लिए कार्यशालाओं का काम समाप्त हो चूका है. इसके बाद अब बूथ के अध्यक्षों की सूचियां बननी शुरू हो जाएंगी, फिर मंडलों के चुनाव होने हैं. उसके लिए पर्वेक्षकों की सूचियां बनाई है जो मंडलो में जाकर आम सहमति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव करवाकर आएंगे. सुभाष बराला ने कहा की बूथ समिति का अध्यक्ष बनेगा, उसके बाद मंडल अध्यक्ष और फिर जिला अध्यक्ष अंत मे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार के रोजमर्रा के जनहित के काम होते हैं. उनका लाभ निचले स्तर पर पहुचें, उनकी समीक्षा किस प्रकार से निचे हो इसपर सामान्य चर्चा हुई है. बूथ समिति का अध्यक्ष नियुक्त हो उसके लिए कार्यशालाऐं होनी थी वो आयोजित हुई हैं, कैसे मंडल का चुनाव हो इस एक्सेर्साइज पर चर्चा हुई है. जनवरी के अंत तक जिला अध्यक्ष का चुनाव संम्पन करवा ले ये योजना बनाकर चल रहे है.

गौरतलब है कि बीजेपी के हरियाणा मे संगठन के चुनाव होने हैं. बूथ की समितियां बनाने के लिए कार्यशालाओं का काम समाप्त हो चूका है. अब बूथ के अध्यक्षों की सूचियां बननी शुरू हो जाएंगी, फिर मंडलों के चुनाव होने हैं, पर्वेक्षक मंडलों में जाकर आम सहमति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव करवाएंगे. इसके बाद जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. जनवरी के अंत तक जिला अध्यक्ष का चुनाव संम्पन करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़- सर्दी का प्रकोप बढ़ा, अलाव बना लोगों का सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details