हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मंगलवार को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक - हरियाणा भाजपा विधायक दल बैठक

हरियाणा भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा विधायक दल की पहली बैठक होने जा रही है. ये बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी.

haryana BJP Legislature Party meeting
haryana BJP Legislature Party meeting

By

Published : Jul 20, 2020, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा नें बरोदा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पिछले काफी समय से अटके पड़े बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहले पार्टी ने बीते दिन यानि रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ को नियुक्त किया. वहीं अब नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा की विधायक दल की बैठक भी होने जा रही है.

भाजपा की विधायक दल की ये बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बरोदा में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ बने हरियाणा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानिए उनका सियासी सफर

वहीं बीजेपी के प्रदेश संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बीजेपी को अभी प्रदेश में जिलाध्यक्ष समेत कई और पदों पर चुनाव करवाने हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों की जानकारी लेकर कुछ खास निर्देश भी दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details