हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक दल की बैठक में बरोदा उपचुनाव को लेकर हुई लंबी चर्चा - हरियाणा भाजपा विधायक दल बैठक

बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक हुई. इस बैठक में बरोदा उपचुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. वहीं फसल खरीद को लेकर विधायकों ने अपने सुझाव भी रखे.

haryana BJP MLA meeting
haryana BJP MLA meeting

By

Published : Jul 1, 2020, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: करोना महामारी के आने के बाद पहली बार चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. करीब तीन घंटे लंबी चली इस बैठक में बरोदा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं फसलों की खरीद, 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेंगी चुनाव

बैठक के बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायकों से चर्चा की है. चुनाव को जीतने के लिए अभी से काम कर रहे हैं. भाजपा चुनाव लड़ेगी और मजबूती से चुनाव लड़कर जीतेगी भी. बेदी ने कहा कि ये चुनाव बीजेपी और जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेगा. सहयोगी जेजेपी पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी इस पर सहमति जता दी है.

वहीं खरीद समेत कई अन्य मुद्दों पर भाजपा विधायकों की तरफ से सुझाव भी दिए गए. विधायकों ने फिर 10 से 15 दिनों में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की मांग रखी है. बैठक के बाद विधायक संजय सिंह ने सोहना की ग्राम पंचायत की तरफ से 1 करोड़ का चेक भी मुख्यमंत्री को सौंपा.

फसल खरीद को लेकर विधायकों ने दिए सुझाव

इसके अलावा बैठक में पिछले सीजन के दौरान गेहूं, सरसों और सूरजमुखी की खरीद पर भी चर्चा हुई. बैठक में विधायकों ने सरकार की तरफ से खरीद के लिए किए गए इंतजामों की तारीफ की और भविष्य में भी इसी तरीके से खरीद जारी रखने की भी मांग की. विधायकों ने खरीद को लेकर सुझाव भी दिए.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने बताया कि बैठक में 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना पर भी चर्चा हुई. सरकार ने किसानों को धान की बजाय अन्य फसलों की बिजाई करने के लिए 7000 रु अतिरिक्त प्रोत्साहन और प्रधानमंत्री फसल योजना बीमा योजना के तहत प्रीमियम भरने का वादा किया है. अब तक करीबन 98 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की बजाए अन्य फसलों कि कास्त के लिए किसानो ने पंजीकरण करवाया है और वर्तमान सीजन खत्म होने के बाद तक इसमें और बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: लॉकडाउन के कारण सैकड़ों वकीलों की रोजी रोटी पर पड़ा बुरा असर

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसको लेकर भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है. कोरोना महामारी के चलते बैठक नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब लॉकडाउन में ढील के बाद और बरोदा उपचुनाव को देखते हुए आने वाले दिनों में बैठकों का दौर तेज होता नजर आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details