चंडीगढ़:हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए, जिसमें से एक पर बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार तो दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत (Kartikeya Sharma reached Rajya Sabha) गए. कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय माकन का खेल आंकड़ों के गणित ने कुछ ऐसे खराब किया कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा कांग्रेस ने तो उनको पहले बधाई दे दी ,लेकिन आंकड़ों का खेल उन पर ऐसे भारी पड़ा कि बाद में उनकी हार घोषित हो गई.
एक वोट ने पलटी बाजी:कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीते गए. हालांकि, पहली बीबी बत्रा ने भी अजय माकन को ट्विटर पर बधाई दे दी थी, उनके मुताबिक कार्तिकेय शर्मा को 2966 और कांग्रेस के अजय माकन को 2900 वोट मिले. वरीयता के खेल में कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली. उनके मुताबिक कांग्रेस का एक वोट अवैध होने से बाजी पलटी. सेकंड प्रीफरेंस के हिसाब से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की राज्यसभा के चुनाव में जीत हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा मिस कम्युनिकेशन हुआ था. जिसकी वजह से हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन को ट्विटर पर बधाई दी थी.
इस फार्मूले से विजय हुए कार्तिकेय शर्मा:कृष्ण लाल पंवार को फर्स्ट प्रीफरेंस 36 वोट मिले. अजय माकन को 29 वोट, जबकि कार्तिकेय को 23 वोट मिले. इसके साथ ही कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ, जबकि कुलदीप बिश्नोई का वोट भी निर्दलीय के समर्थन में गया. दूसरी तरफ बलराज कुंडू वोट डालने नही पहुंचे. कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को 2900 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 3600 वोट मिले. कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 2934 वोट चाहिए थे. ऐसे में 3600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले, क्योंकि वे उन वोट के सेकंड प्रीफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले 2300 वोट में 666 जोड़ने पर 2966 वोट कार्तिकेय शर्मा के हुए.ऐसे में 2900 वोट अजय माकन को मिले ,जबकि 2966 वोट मिलने पर कार्तिकेय शर्मा जीत गए.दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रीफरेंस देना होती है. कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रीफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे, जिसके चलते 666 वोट उन्हें मिले.
मध्यरात्रि 12:35 पर हुई मतगणना:बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट को रद्द करने के चक्कर में हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों की मतगणना समय पर नहीं हो पाई ,जोंकि 5 बजे थी, लेकिन इसको शुरू होने में मध्य रात्रि हो गई. मतों की गिनती रात 12:35 पर शुरू हुई, जिसके बाद भ्रम की स्थिति बनी रही. एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हरियाणा कांग्रेस ने ट्विटर पर अजय माकन को जीत की बधाई दे दी थी, लेकिन अधिकारिक तौर पर जब नतीजे आए तो बाजी कांग्रेस पर उल्टी पड़ गई.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई: जैसे ही बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली तो उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों को जीत की बधाई दी. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी ट्विटर पर जीत का साइन बना कर अपना बधाई संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद विधानसभा में पहुंचकर दोनों जीते प्रत्याशियों का मुंह मीठा कराया.