चंडीगढ़: बीजेपी अपने आठ उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अब केवल रोहतक और हिसार के उम्मीदवार तय होने बाकी हैं. हिसार से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और रोहतक से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा सांसद हैं.
रोहतक और हिसार प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही हैं. बीजेपी रोहतक जीतने की कोशिश में लगी है तो चौधरी बीरेन्द्र सिंह अपने आईएएस बेटे बृजेन्द्र सिंह को राजनीतिक में एंट्री दिलाने की कवायद में जुटे हैं.
माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने अरविंद शर्मा और बृजेंद्र सिंह के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है.
हिसार से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और रोहतक से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा अभी सांसद हैं. पहले से ही अरविंद शर्मा को रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के सामने लड़ाने की चर्चा थी. अरविंद शर्मा ने इससे इनकार नहीं किया था क्योंकि करनाल उनकी प्राथमिकता में शामिल था.
हिसार-रोहतक से BJP उम्मीदवार तय, चौ. बीरेन्द्र के IAS बेटे को हिसार से लड़ाने की तैयारी ! - rohtak
रोहतक और हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक रोहतक से अरविंद शर्मा और हिसार से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को टिकट मिल सकता है.
![हिसार-रोहतक से BJP उम्मीदवार तय, चौ. बीरेन्द्र के IAS बेटे को हिसार से लड़ाने की तैयारी !](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2984741-thumbnail-3x2-hsarr.jpg)
बृजेंद्र सिंह कौन हैं?
बृजेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बृजेन्द्र सिंह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 26 साल की उम्र में ही वो आईएएस बन गए थे. बृजेन्द्र सिंह चंडीगढ़, पंचकूला और फरीदाबाद में डीसी रह चुके हैं. अभी वह हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
इससे पहले बृजेन्द्र सिंह को राजनीति में लॉन्च कराने की चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने बहुत कोशिश की. 2014 में चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने हिसार सीट से बृजेन्द्र सिंह को कांग्रेस से टिकट दिलाने की पुरजोर कोशिश की थी. लेकिन अंत में कांग्रेस ने जयप्रकाश को टिकट दे दिया. बाद में चौधरी बीरेन्द्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. चर्चा है कि अगर बीजेपी में किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ तो बृजेन्द्र सिंह का टिकट पक्का है.
चौधरी बीरेन्द्र सिंह उचाना के रहने वाले हैं. जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट हिसार लोकसभा में आती है. उचाना से अभी चौधरी बीरेन्द्र सिंह की पत्नी प्रेमलता बीजेपी से विधायक हैं.
कौन हैं अरविंद शर्मा?
अरविंद शर्मा कांग्रेस से दो बार (2004 और 2009) में करनाल सीट से सांसद रह चुके हैं. 2014 में वो बीजेपी के अश्विनी चोपड़ा से हार गए थे. इसके अलावा 1996 में वो सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे. पिछले महीने वो बीजेपी में शामिल हो गए.