चंडीगढ़:ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad ByPoll) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) में चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर में एक बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने उपचुनाव को लेकर चर्चा की. चुनाव को लेकर 3 अक्टूबर को भाजपा चुनाव समिति की एक बैठक भी बुलाई जा रही है. धनखड़ ने बताया कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (Subhash Barala) को चुनाव प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ अन्य कई सहयोगी भी रहेंगे.
ओपी धनखड़ (OP Dhankar) ने कहा कि चुनाव भाजपा और जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेगा, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार ही खड़ा होगा, जो पार्टी निशान पर चुनाव लड़ेगा. हालांकि अभी तक प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐलनाबाद सीट (Ellenabad ByPoll) पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की तरफ से आदित्य चौटाला (Aditya Chautala) को कैंडिडेट बनाया जा सकता है.
आपको बता दें कि ऐलनाबाद चुनाव (Ellenabad ByPoll) को लेकर कांग्रेस और इनेलो भी अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. कांग्रेस की 1 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. जिसमें उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस दो नामों पर चर्चा कर सकती है, जिनमें से एक है भरत बेनीवाल और दूसरे हैं पवन बेनीवाल. पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और कुमारी शैलजा (Kumari Selja) की पसंद भी हैं. वहीं दूसरी ओर भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) भरत बेनीवाल को टिकट दिलवाना चाहते हैं.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?