चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने समीकरण साधने में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) के मैदान में उतरने की वजह से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक होटल में रखा है. वहीं हरियाणा बीजेपी ने भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है. हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार की जीत निश्चित है लेकिन जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को भी कहीं ना कहीं पार्टी सुनिश्चित करना चाह रही है. हालांकि बीजेपी ने भी कार्तिकेय शर्मा को अपने नौ विधायकों का समर्थन दे दिया है.
हरियाणा बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को बुधवार शाम 4 बजे तक चंडीगढ़ बुलाया है. इसके साथ ही निर्दलीय सात विधायकों को भी चंडीगढ़ आने के लिए कहा गया है. इन सभी को चंडीगढ़ के एक निजी रिजॉर्ट में बुलाया गया है. जानकारी ये भी है कि जननायक जनता पार्टी के विधायकों को भी इसी रिजॉर्ट में बुलाया गया है. हालांकि पार्टी की ओर से इसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें विधायकों को राज्यसभा चुनाव में कैसे वोटिंग करनी है इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन सभी विधायकों को 10 जून तक इसी रिजॉर्ट में रखे जाने की तैयारी है. जिस तरीके से बीजेपी-जेजेपी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायकों को बुलाया गया है उससे यह सवाल तो बनता ही है, क्या बीजेपी- जेजेपी को भी क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर भेज चुकी है.
कांग्रेस के 28 विधायक रायपुर में- इधर कांग्रेस पार्टी निर्दलीय राज्यसभा प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने के बाद से क्रॉस वोटिंग से डरी हुई है. पार्टी को डर सता रहा है कि कहीं उसके विधायक आखिरी वक्त में पाला ना बदल लें. इसीलिए पार्टी ने सभी विधायकों को रायपुर के एक रिजॉर्ट में रखा है. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर में पार्टी के 31 विधायकों में से 28 विधायक मौजूद हैं. जबकि पार्टी से नाराज चल रहे विधायक कुलदीप बिश्नोई के साथ-साथ किरण चौधरी और चिरंजीव राव रायपुर नहीं गए हैं.
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का समीकरण- राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हरियाणा में 10 जून को मतदान होना है. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार की जीत तय है. उनको 31 वोट जीत के लिए चाहिए. जबकि विधानसभा में बीजेपी के 40 विधायक हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन का खेल जननायक जनता पार्टी के समर्थन से निर्दलीय मैदान में उतरे कार्तिकेय शर्मा बिगड़ते हुये नजर आ रहे हैं. अजय माकन को जीत के लिए 30 विधायकों की जरूरत होगी. जबकि कांग्रेस पार्टी के सदन में 31 विधायक हैं. सामान्य तौर पर उनकी जीत आसान दिखाई देती है लेकिन कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी और क्रॉस वोटिंग का डर कांग्रेस को सता रहा है. इसी डर की वजह से कांग्रेस ने अपने विधायकों को रायपुर भेजा है.