चंडीगढ़ :आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से हरियाणा समेत चार राज्यों के (BJP appoints Union Ministers In-Charge Of States) प्रभारियों की नियुक्ति को हरी झंडी दी गई. गौरतलब है कि हरियाणा में दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. जिसमें से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है लेकिन दूसरी सीट पर कांटे की टक्कर हो सकती है.
गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस की ओर से अजय माकन के अलावा जेजेपी के समर्थन से पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने भी नामांकन भरा था. कार्तिकेय शर्मा की एंट्री के बाद से हरियाणा में राज्यसभा की दूसरी सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है.
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राज्यों के प्रभारी किए नियुक्त बीजेपी के प्रभारी- आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर हर दल इन दिनों समीकरण बैठाने में जुटा है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. बीजेपी ने अब प्रभारियों की नियुक्ति कर (BJP in charge for 4 states) दी है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को हरियाणा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomar) को राजस्थान, अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र (Ashwini Vaishnav) और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी को कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त (BJP Rajya Sabha Polls In Charge) किया गया है.
कब है राज्यसभा चुनाव की वोटिंग- राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha Elections 2022) 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को वोटिंग होनी है. हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में राज्यसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 11 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन हो गया 'खेला', कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से मुश्किल में माकन !