चंडीगढ़:आज बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और मोस्ट वर्सेटाइल कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा का जन्मदिन (Happy Birthday Randeep Hooda) है. रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक जिले (Rohtak District of Haryana) के रहने वाले हैं. बॉलीवुड में आज अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणदीप अपना 45वां जन्मदिवस मना रहे हैं. रणदीप ने एक्टिंग की इस जर्नी में कई संघर्ष भी देखे.
रणदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन रणदीप को एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने अपने मन की सुनी और एक्टिंग में ही हाथ आज़माया. हरियाणवी होने के नाते रणदीप का फिल्मों में पुलिस का किरदार हमेशा से यादगार रहा है.
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में फिल्म 'मानसून वेडिंग' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आज रणदीप बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं.
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. उनके पिता रणवीर हुड्डा एक डॉक्टर और मां आशा हुड्डा एक सोशल वर्कर हैं.
रणदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मानसून वेडिंग' से की थी. 2001 में नसीरुद्दीन शाह के नाटक 'द प्ले टू टीच हिज ओन' के रिहर्सल के दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक मीरा नायर से हुई और उन्होंने अपनी फिल्म 'मानसून वेडिंग' के लिए रणदीप को ऑडिशन देने के लिए कहा. जिसमें वह चुन लिए गए.
रणदीप फिल्म 'मानसून वेडिंग' के बाद 'रिस्क', 'डरना जरूरी है', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.