हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के 'बंदूकबाज' उम्मीदवार, भूपेंद्र हुड्डा के पास हैं सबसे ज्यादा हथियार - हरियाणा के चुनावी किस्से

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार इस बार किस्मत आजमा रहे हैं उनके शौक बड़े गजब हैं. कोई हथियारों का शौकीन है तो कोई चांदी के बर्तनों का. किसी को गाय-भैंस पालना पसंद है तो किसी को घोड़े दौड़ाना.

haryana election

By

Published : Oct 9, 2019, 1:30 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में से कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें हथियारों से खासा लगाव है. अगर हथियारों की बात करें तो कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हथियार से प्यार करते हैं.

हथियारों के शौकीन 'बंदूकबाज' नेता
कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हथियारों के शौकीन हैं. कांग्रेस पार्टी के 25 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास एक या उससे ज्यादा हथियार हैं. भारतीय जनता पार्टी के 16 उम्मीदवारों के पास हथियार हैं. जेजेपी के 11 उम्मीदवारों के पास हथियार हैं और इनेलो के 6 उम्मीदवारों के पास हथियार हैं.

हरियाणा के 'बंदूकबाज' उम्मीदवार, भूपेंद्र हुड्डा के पास हैं सबसे ज्यादा हथियार

कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के पास हथियार

विधानसभा सीट उम्मीदवार हथियारों की संख्या
अम्बाला जसबीर सिंह 1 गन, 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल
बाढ़ड़ा रणबीर सिंह 2 रिवॉल्वर, 1 गन
बादरशाहपुर कमलवीर यादव 1 गन, 1 रिवॉल्वर
बल्लभगढ़ आनंद कौशिक 1 रिवॉल्वर
बेरी रघुबीर सिंह 1 रिवॉल्वर
डबवाली अमित 1 रिवॉल्वर
फरीदाबाद लखन कुमार 1 रिवॉल्वर
गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल, 1 पिस्टल
घरौंडा अनिल कुमार 1 गन
गोहाना जगबीर मलिक 1 गन, 1 रिवॉल्वर
गुहला दिल्लू राम 1 रिवॉल्वर, 1 कार्बाइन
लाडवा मेवा सिंह 1 रिवॉल्वर, 1 गन
नारनौल नरेंद्र सिंह 1 रिवॉल्वर, 1 गन
पलवल करण दलाल 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल
पिहोवा मनदीप सिंह 1 रिवॉल्वर
पृथला रघुबीर तेवतिया 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल
रोहतक बीबी बत्रा 1 रिवॉल्वर
शाहाबाद अनिल धंतौड़ी 1 रिवॉल्वर
सोहना समसुद्दीन 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल, 1 गन
सोनीपत सुरेंद्र पंवार 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल
थानेसर अशोक अरोड़ा 1 रिवॉल्वर
तिगांव परमवीर सिंह 1 रिवॉल्वर, 1 गन
बवानीखेड़ा धर्मपाल 1 पिस्टल
फरीदाबाद NIT नीरज शर्मा 1 रिवॉल्वर
लोहारू सोमवीर सिंह 1 रिवॉल्वर, 1 गन

बड़े नेताओं में अकेले हुड्डा हथियारों के शौकीन
अगर सभी पार्टियों के बड़े नेताओं की बात करें तो सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हथियारों के शौकीन हैं. उनके पास एक रिवॉल्वर है, एक राइफल है और एक पिस्टल है. हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा इकलौते बड़े नेता हैं जिन्हें हथियारों का इतना शौक है और वो एक,दो नहीं बल्कि तीन-तीन हथियार रखते हैं.

बीजेपी के 16 उम्मीदवारों के पास हथियार

विधानसभा सीट उम्मीदवार हथियारों की संख्या
पलवल दीपक मंगला 1 पिस्टल, 1 दुनाली, 1 राइफल
राई मोहनलाल 1 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर
सफीदों बचन सिंह आर्य 1 राइफल, 1 रिवॉल्वर
समालखा शशिकांत 1 रिवॉल्वर
असंध बख्शीश सिंह 1 गन, 1 रिवॉल्वर
बरवाला सुरेंद्र पूनिया 1 गन, 1 पिस्टल
ऐलनाबाद पवन कुमार 1 गन, 1 राइफल, 1 रिवॉल्वर
फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता 1 रिवॉल्वर
गढ़ी सांपला किलोई सतीश नांदल 1 रिवॉल्वर
हांसी विनोद भ्याणा 1 रिवॉल्वर
होडल जगदीश नैय्यर 1 रिवॉल्वर
जुलाना परमिंदर सिंह ढुल फायर आर्म्स
नलवा रणबीर सिंह 1 रिवॉल्वर
नांगल चौधरी अभय सिंह 1 रिवॉल्वर
फरीदाबाद NIT नागेंद्र भड़ाना 1 रिवॉल्वर
फतेहाबाद दुड़ाराम 1 पिस्टल, 1 कार्बाइन

बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता को चांदी के बर्तनों से है प्रेम
राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को चांदी के बर्तनों से कुछ ज्यादा ही प्रेम है उनके पास लगभग 10 किलो चांदी के बर्तन हैं. जिनकी कीमत लगभग 4 लाख है. प्रेमलता इस बार भी उचाना से चुनावी मैदान में हैं. प्रेमलता के अलावा बीजेपी के ही उम्मीदवार राजेश के पास लगभग 11 किलो चांदी के बर्त हैं. जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. राजेश बीजेपी की टिकट पर तिगांव विधानसभा से ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कभी आमने-सामने चुनाव नहीं लड़ते देवीलाल परिवार के सदस्य, लेकिन क्यों ?

जेजेपी के 11 उम्मीदवारों के पास हैं हथियार

विधानसभा सीट उम्मीदवार हथियारों की संख्या
असंध बृज कुमार 1 गन, 1 रिवॉल्वर
बादली संजय कुमार 1 रिवॉल्वर
बहादुरगढ़ संजय दलाल 1 रिवॉल्वर
बरवाला जोगीराम सिहाग 1 रिवॉल्वर
इंद्री गुरदेव सिंह 1 गन
जींद महाबीर गुप्ता 1 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर
नारनौंद रामकुमार गौतम 1 रिवॉल्वर, 1 गन
शाहाबाद रामकरण काला 1 रिवॉल्वर
सिरसा राजेंद्र कुमार 1 पिस्टल, 1 राइफल, 1 गन
टोहाना देवेंद्र सिंह 1 गन, 1 राइफल, 1 पिस्टल
उकलाना अनूप धानक 1 रिवॉल्वर

इंद्री से जेजेपी उम्मीदवार गुरदेव सिंह हैं गाय पालने के शौकीन

कई और उम्मीदवारों के अलग-अलग शौक हैं जैसे इंद्री से जेजेपी उम्मीदवार गुरदेव सिंह गाय पालने के शौकीन हैं और उनके पास करीब 4 लाख रुपये गाय-भैंस हैं. इंद्री से ही इनेलो के उम्मीदवार प्रदीप कुमार भी गाय पालने के शौकीन हैं. इसी तरह ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार की पत्नी के पास 24 भैंसे हैं जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. खुद पवन कुमार को घोड़े पालने का बहुत शौक है और उनके पास 5 घोड़े हैं जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details