चंडीगढ़ःहरियाणा में चुनाव 21 अक्तूबर को होने हैं. लेकिन उससे पहले एडीआर की रिपोर्ट ने कई नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है. क्योंकि पिछले पांच साल में 90 में से 75 विधायक ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने विधानसभा में सवाल पूछे हैं बाकी किसी ने भी विधानसभा में पांच साल के दौरान एक भी सवाल नहीं पूछा.
हुड्डा और सुरजेवाला ने एक भी सवाल नहीं पूछा
पिछले पांच साल में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा में एक भी सवाल नहीं पूछा. एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच साल के दौरान चले किसी भी सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा है. वो बात अलग है कि जब विधानसभा में अभय चौटाला नेता प्रतिपक्ष थे तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बाकी कांग्रेसी नेता कहते थे कि इनेलो तो बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. लेकिन सवाल न पूछना कौन-सा विपक्ष की भूमिका निभाना हो गया.
किरण चौधरी ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने विधानसभा में सबसे ज्यादा ज्यादा सवाल लगाए हैं. हालांकि इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि वो उस दौरान सीएलपी लीडर रही हैं और हुड्डा हाल ही में सीएमपी लीडर बने हैं. कांग्रेस के ही विधायक करण दलाल के सबसे ज्यादा सवाल स्वीकार हुए हैं. उन्होंने पिछले पांच साल में विधानसभा में 105 सवाल लगाए हैं. जिनमें से 41 सवाल स्वीकार किए गए हैं.