हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विपक्ष के हीरो विधानसभा में जीरो! हुड्डा और सुरजेवाला ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल

हरियाणा में नई सरकार बनाने की तैयारी है. और तमाम पार्टियां चुनाव में दमखम दिखा रही हैं लेकिन क्या चुनाव के वक्त ही सिर्फ नेताओं को जनता की याद आती है.

adr report

By

Published : Oct 8, 2019, 7:00 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में चुनाव 21 अक्तूबर को होने हैं. लेकिन उससे पहले एडीआर की रिपोर्ट ने कई नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है. क्योंकि पिछले पांच साल में 90 में से 75 विधायक ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने विधानसभा में सवाल पूछे हैं बाकी किसी ने भी विधानसभा में पांच साल के दौरान एक भी सवाल नहीं पूछा.

हुड्डा और सुरजेवाला ने एक भी सवाल नहीं पूछा
पिछले पांच साल में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा में एक भी सवाल नहीं पूछा. एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच साल के दौरान चले किसी भी सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा है. वो बात अलग है कि जब विधानसभा में अभय चौटाला नेता प्रतिपक्ष थे तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बाकी कांग्रेसी नेता कहते थे कि इनेलो तो बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. लेकिन सवाल न पूछना कौन-सा विपक्ष की भूमिका निभाना हो गया.

विपक्ष के हीरो विधानसभा में जीरो! हुड्डा और सुरजेवाला ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल

किरण चौधरी ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने विधानसभा में सबसे ज्यादा ज्यादा सवाल लगाए हैं. हालांकि इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि वो उस दौरान सीएलपी लीडर रही हैं और हुड्डा हाल ही में सीएमपी लीडर बने हैं. कांग्रेस के ही विधायक करण दलाल के सबसे ज्यादा सवाल स्वीकार हुए हैं. उन्होंने पिछले पांच साल में विधानसभा में 105 सवाल लगाए हैं. जिनमें से 41 सवाल स्वीकार किए गए हैं.

सत्तारूढ़ पार्टी का ये हाल...
भारतीय जनता पार्टी में पिछले पांच साल के दौरान उचाना से विधायक प्रेम लता ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सवाल पूछने औपचारिकता ही पूरी की है उन्होंने पिछले पांच साल में मात्र 11 सवाल लगाए हैं.

बाकी नेताओं का ऐसा रहा हाल
इनेलो की ओर से नैना चौटाला ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे हैं. जो अब जननायक जनता पार्टी का हिस्सा हो चुकी हैं. इनके अलावा कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई उनसे आगे रही हैं. उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से ज्यादा सवाल विधानसभा में पूछे हैं.

ये भी पढ़ेंः कभी आमने-सामने चुनाव नहीं लड़ते देवीलाल परिवार के सदस्य, लेकिन क्यों ?

5 साल ऐसे चला प्रदेश में विधानसभा सत्र
पिछले पांच साल में विधानसभा की 73 सिटिंग हुई हैं. जिनमें 1797 सवाल पूछे गए हैं. 2015 में सबसे ज्यादा 12 सिटिंग हुई और मई 2017 के अलावा दिसंबर 2018 में सबसे कम एक-एक दिन की सिटिंग हुई है. अगर औसत की बात करें तो हर साल औसतन 15 दिन विधानसभा की कार्यवाही चली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details