हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी की जनविरोधी नीतियां और किसान विरोधी बयान खुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे: हुड्डा - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

बरोदा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुके बयान खुद की लुटिया डुबो देंगे.

bhupinder hooda tweet on bjp-jjp government
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

By

Published : Aug 28, 2020, 5:15 PM IST

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. उपचुनाव को लेकर नेता लगातार बरोदा विधानसभा का दौरा कर एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि इस बार बरोदा उपचुनाव में बरोदा की जनता सरकार को सबक सिखाएगी.

भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि बरोदा में लोग सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीजेपी की जन विरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुकी बयानबाजी ख़ुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे, सरकारी प्रलोभन काम नहीं आएगा. बरोदा की स्वाभिमानी जनता 6 साल के तिरस्कार का बदला इस उपचुनाव में जरूर लेगी.

हुड्डा ने साथ ही कहा कि सरकार किसान-मजदूर, कर्मचारी, कारोबारी, बेरोजगारी के मुद्दों से भाग नहीं सकती. जिस तरह 6 साल में घोटाले हुए और कोरोना काल में भी मिलीभगत करके करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे किए गए, उनकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है. सदन में विपक्ष की आवाज दबाई जाएगी तो सड़कों पर आमजन की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:-JEE-NEET परीक्षा रद्द ना करना केंद्र का हैरान करने वाला फैसला- भूपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details