दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हुड्डा ने आज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर हुई.
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते हैं पूर्व सीएम का दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात तेज हो गया है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की.
फाइल फोटो
राजनीतिक हालात पर चर्चा
इस बैठक में कांग्रेस के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव और कांग्रेस के संगठन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.