दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) से पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक (constable paper leak) मामले को लेकर सरकार पर कई वार किये हैं. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में पेपर लीक का मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा. हरियाणा में नौकरियां ऐसे बेची जा रही हैं जैसे परचून बिक रहा हो, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब तक हरियाणा में दो दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं लेकिन किसी की भी जांच सरकार ने नहीं कराई. पेपर लीक क्यों हुआ, कैसे हुआ और किसने किया ये जानने के लिए सरकार ने जांच ही नहीं कराई.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि इस मानसून सत्र में हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. सरकार पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, रजिस्ट्री घोटाले और धान घोटाले की जांच रिपोर्ट आज तक बाहर नहीं आई. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं और सरकार को उनसे बात करनी चाहिए, हम भी विधानसभा में उनका मुद्दा उठाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा कि इस सत्र में बेरोजगारी (unemployment), अपराध(crime) और किसान(farmer protest) का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे, जिसके लिए 19 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.